OnePlus 12 ये 4 वजहें बताती हैं कि फोन की कीमत OnePlus 11 से ज्यादा हो सकती है…….

OnePlus 12 को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा और कंपनी ने इसके कई स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी पहले ही दे दी है | टीजर्स से ये पता चल रहा है कि फोन की कीमत OnePlus 11 से ज्यादा हो सकती है | आइए जानते हैं कि किन वजहों से ऐसा हो सकता है |

OnePlus 12
OnePlus 12

Read Also :- Assam Free E Rickshaw 2024 Last date, Apply Online Link @assamminority com – Very useful

OnePlus 12 Camera

OnePlus 12 में OnePlus ओपन जैसा कैमरा सेटअप मिलने वाला है | OnePlus ओपन कंपनी का अब तक का सबसे महंगा फोन है और इसकी कीमत भारत में 1,39,999 रुपये है | ऐसे में माना जा सकता है कि OnePlus 12 में भी एन्हांस्ड कैपेबिलिटीज वाला कैमरा सेटअप मिलेगा, जिससे इसकी कीमत भी ज्यादा हो सकती है |

OnePlus 12 Wireless Charging

OnePlus 12 में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट देने की बात कंफर्म कर दी गई है | हालांकि, इसकी एक उचित कीमत ग्राहकों को चुकानी पड़ सकती है | कंपनी ने सबसे पहले इस फीचर को OnePlus 8 Pro के साथ पेश किया था, लेकिन OnePlus 11 में इसे हटा दिया गया था | ऐसे में माना जा सकता है कि OnePlus 12 में वापस वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट देने से इसकी कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है |

Read Also :- amdb.assam.gov.in E Rickshaw Status Check 2024 Direct Link @assamminority com – Very useful

OnePlus 12 New Display

OnePlus 12 में एक कमाल का डिस्प्ले फीचर मिलने वाला है | इस फोन को रेनी कंडीशन में भी चलाया जा सकेगा | क्योंकि, इसमें OnePlus का इन-हाउस रेनवाटर टच टेक्नोलॉजी दी गई है | नया फीचर गीले होने पर भी टच इनपुट को प्रोसेस करता है | इस फोन में 4,500nits की पीक ब्राइटनेस भी मिलेगी, जिससे सनलाइट में भी फोन को आसानी से चलाया जा सकेगा | हालांकि, इन फीचर्स के होने से फोन की कीमत भी बढ़ सकती है |

OnePlus 12 प्रोसेसर

OnePlus 12 में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा | यानी ये क्वॉलकॉम का सबसे लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर से लैस होकर आएगा | ऐसे में ये भी एक फैक्टर हो सकता है फोन की कीमत को बढ़ाने में |

ओवरऑल तरीके से बात करें तो नए डिवाइस की कीमत में बढ़ोतरी कोई आश्चर्य वाली बात नहीं है क्योंकि तमाम कंपनियां अपने फ्लैगशिप फोन्स के साथ ऐसा करती हैं | आपको बता दें कि भारत में OnePlus 11 को 56,999 रुपये में उतारा गया था | वहीं, OnePlus 12 की कीमत भारत में 60,000 रुपये से ज्यादा हो सकती है |

Read Also :- Amrit Brikha Andolan App Log in 2024: 2 Ways Check Now

Join TelegramClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here

निष्कर्ष :-

यदि आप इसी प्रकार से जुड़ी और भी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं? तो आपको इससे जुड़ी और भी अधिक जानकारी इसी आर्टिकल के माध्यम से आप तक पहुंचाया जाएगा | यदि आप इसी प्रकार से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते रहते हैं तो आप सभी इस पोस्ट को लाइक करें तथा शेयर करना ना भूले |

Read Also :-

Leave a Comment