Trending Quiz : किस विटामिन की कमी से इंसान बूढ़ा होने लगता है?

Trending Quiz: आज के समय में हम सभी जानते हैं कि जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए बेहद जरूरत होती है। जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े बहुत सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं में पूछे जाते है।

kis vitamin ki kami se insaan boodha hona lagata hai?

General Knowledge Trending Quiz

Question No 1 – किस विटामिन की कमी से इंसान बूढ़ा होने लगता है?

Answer: नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की वेबसाइट पर प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, विटामिन डी की कमी के कारण उन प्रक्रियाओं की गतिविधि बढ़ जाती है जो न केवल जरा प्रगति की दर को वृद्धिगत करती हैं, अपितु ऐसी स्थितियां भी उत्पन्न करती हैं जो अल्जाइमर जैसी आयु-संबंधित विकारों के शुरुआती लक्षणों का कारण बनती हैं।

Question No 2 – क्या आप जानते हैं कि भारत का नेशनल हैरिटेज पशु कौन सा है?

Answer – भारत का नेशनल हैरिटेज पशु हाथी है।

Question No 3 – कौन सा पक्षी खुद को शीशे में पहचान सकता है?

Answer – कबूतर खुद को शीशे में पहचान सकता है।

Question No 4 – बताएं पृथ्वी की बहन किस ग्रह को कहा जाता है?

Answer – दरअसल, पृथ्वी की बहन के नाम से शुक्र ग्रह को जाना जाता है।

Question No 5 – गरबा भारत के किस राज्य का सबसे प्रसिद्ध लोकनृत्य है?

Answer – दरअसल, गरबा भारत के गुजरात राज्य का सबसे प्रसिद्ध लोकनृत्य है.

Question No 6 – बताएं किस फल को खाने से दांत साफ हो जाते हैं?

Answer – पपीते ही वो फल है, जिसे खाने से लोगों के दांत साफ हो जाते हैं।

आपको ये जानकारी कैसी लगी हेम कमेंट करके ज़रूर बताये।

Leave a Comment