High Voltage Electric Bike केवल 15 मिनट Charge करे और 150Km की रेंज, भारतीय कंपनी ने किया Launch………

High Voltage Electric Bike : चेन्नई स्थित एक नई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Raptee ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है | कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की पहली हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिक बाइक है | इस बाइक में 15 kW की मोटर दी गई है, जो 135 किमी/घंटा की टॉप स्पीड और 150 किलोमीटर की रेंज देती है | बाइक को महज 45 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है |

High Voltage Electric Bike
High Voltage Electric Bike

Read Also :- Hero Passion Pro Bike बेहतरीन लुक और शानदार फीचर्स से भरपूर इस बाइक को आज ही घर लाएं, शोरूम और वेबसाइट पर उपलब्ध…….

Raptee इस बाइक को अप्रैल 2024 में लॉन्च करने की योजना बना रही है | कंपनी का कहना है कि इस बाइक की कीमत 1.5 लाख रुपये से लेकर 2 लाख रुपये के बीच होगी | यह एंट्री भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में नई प्रतिस्पर्धा पैदा करेगी | इस सेगमेंट में पहले से ही ओला, एथर, हीरो और बजाज जैसी कंपनियां मौजूद हैं |

नई मोटरसाइकिल कैसी है?

Raptee कंपनी ने पहली बार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को ट्रांसपेरेंट बॉडी में दिखाया है | जिसके माध्यम से बाइक के अंदर का मैकेजिनिज़्म बहुत ही अच्छी तरफ से साफ दिखाई दे रहा है | इसका लुक करने बाइक से अलग दिखाई देता है और यह काफी मजबूत है | कंपनी या दावा करती है कि या बहुत ही मजबूत बॉडी के रूप में बनाई गई है |

Read Also :- Honda SP 160 Bike के परफॉर्मेंस आपके उड़ा देंगे होस, नया लुक, माइलेज और Price की जानकारी !!!!

तथा इसे स्पोर्टी लुक और डिजाइन एवं स्प्लिट शीट दिया गया है | इसमें आपको इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी मैकेनिज़्म के माध्यम से बनाया है कंपनी बाइक के फ्यूल टैंक केवल दिखाने के लिए निचले हिस्से में दिया गया है | जो ग्लास से पूरी तरह कवर किया गया है, इस बाइक का चार्जिंग पोर्ट फ्यूल टैंक के ऊपर दिया गया है जिसे की चार्जिंग करने में काफी आसानी हो सकें |

इस बाइक के Power & Performance

इस बाइक के पावर और परफॉर्मेंस की बात करें तो यह कंपनी का यह दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटा है जबकि एकल चार्ज में यह 150 किलोमीटर तक की लंबी दूरी तय कर सकता है | यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल महज 3.5 सेकंड में ही 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है | इस बाइक को आप किसी भी CCS2 चार्जिंग स्टेशन के माध्यम से चार्ज कर सकते हैं या लगभग 15 मिनट में 40 किलोमीटर की रेंज दे देता है और 45 मिनट चार्ज करेंगे तो 80% तक चार्ज हो जाता है |

Read Also :- Hero Cruiser 350 Bike बाइक के माइलेज और फीचर्स मार्केट में तूफान मचाएंगे…….

Bike Price & Launch

कंपनी ने इस मोटरसाइकिल पर 2019 से काम करना शुरू किया और अब तक इसका रेडी मॉडल तैयार कर लिया है | इस बाइक को अप्रैल 2024 में लॉन्च किया जा सकता है | Raptee का दावा है कि यह बाइक 15 kW की मोटर से लैस है, जो 135 किमी/घंटा की टॉप स्पीड और 150 किलोमीटर की रेंज देती है | बाइक को महज 45 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है | Raptee की यह एंट्री भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में नई प्रतिस्पर्धा पैदा करेगी |

Read Also :- मात्र 25 हजार रुपये में खरीदें Bajaj Platina, मिल रहा है शानदार माइलेज और आधुनिक फीचर्स

Join TelegramClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here

निष्कर्ष :-

यदि आप इसी प्रकार से जुड़ी और भी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं? तो आपको इससे जुड़ी और भी अधिक जानकारी इसी आर्टिकल के माध्यम से आप तक पहुंचाया जाएगा | यदि आप इसी प्रकार से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते रहते हैं तो आप सभी इस पोस्ट को लाइक करें तथा शेयर करना ना भूले |

Read Also :-

Leave a Comment