Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 || Apply Date, Document, Online Apply !!!!

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 : क्या आप अभी बिहार सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली योजना जिसके तहत उम्मीदवारों को अपना खुद का व्यवसाय करने के लिए कुछ आर्थिक लाभ दिए जाते हैं? उसे योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं और इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं? तो आवेदन करने से लेकर पैसे प्राप्त करने तक की जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा |

Read Also :- Bihar Minister List 2024 बिहार के 9वें मंत्रिमंडल की लिस्ट जारी Very Useful

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024

बिहार सरकार ने युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना 2024 शुरू की है। इस योजना के तहत, राज्य सरकार 2 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। यह योजना 62 प्रकार के उद्योगों को कवर करती है |

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024
Bihar Laghu Udyami Yojana 2024

जिसमें कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, हस्तशिल्प और कपड़ा शामिल हैं। आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से स्वीकार किए जाएंगे। योजना के तहत लाभार्थियों का चयन बैंक द्वारा किया जाएगा। योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए, आप आधिकारिक वेबसाइट udyami.bihar.gov.in पर जा सकते हैं।

Read Also :- Yogi Government Giving Free Gas Cylinder योगी सरकार दे रही है? बिलकुल मुफ्त गैस सिलेंडर, जानिए किसे मिलेगा !!!!

दोस्तों Latest News से जुडी पल-पल की अपडेट हमारे Telegram Channel पर दी जाती है | इसलिए आप हमारे Telegram को जरुर Join कर लीजिये | जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है |

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 – Overview

PostBihar Laghu Udyami Yojana 2024
TypeLatest Update
Amount of Financial Assistance?₹2 Lakh Per Family
Online Apply Date5 February To 20 Feb 2024
Last Date of Online Application20th February, 2024
Full Details?Please Read the Article……

Read Also :- Government Will Borrow Rs 14 Lakh Crore सरकार 14 लाख करोड़ रुपये उधार लेगी ,धमाकेदार रिटर्न पाने का सुनहरा मौका……

जाति आधारित गणना के अनुसार वर्गवार आर्थिक रुप से गरीब परिवारो की विवरणी निम्न प्रकार से हैं?

कोटिगरीब परिवारो का विवरण
सामान्य वर्गकुल परिवारो की संख्या43,28,282गरीब परिवारों की संख्या10,85,913प्रतिशत25.09%
पिछड़ा वर्गकुल परिवारो की संख्या74,73,529गरीब परिवारों की संख्या24,77,970प्रतिशत33.16%
अत्यन्त पिछड़ा वर्गकुल परिवारो की संख्या98,84,904गरीब परिवारों की संख्या33,19,509प्रतिशत33.58%
अनुसूचित जातिकुल परिवारो की संख्या54,72,024गरीब परिवारों की संख्या24,49,111प्रतिशत42.93%
अनुसूचित जनजातिकुल परिवारो की संख्या4,70,256गरीब परिवारों की संख्या2,00,809प्रतिशत42.70%
कुलकुल परिवारो की संख्या2,76,28,995गरीब परिवारों की संख्या94,.33,.312प्रतिशत34.14%

राज्य जिला स्तर पर अनुश्रवण समिति के सदस्यों का विवरण – Bihar Laghu Udyami Yojana?

योजना के कार्यान्वयन एंव अनुश्रवण हेतु ” राज्य अनुश्रवण समिति ” का विवरण
अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव , उद्योग विभागअध्यक्ष
विक्त विभाग के संयुक्त सचिव स्तर से अनून्य पदाधिकारीसदस्य
ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव स्तर से अनून्य पदाधिकारीसदस्य
श्रम संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव स्तर से अनून्य पदाधिकारीसदस्य
उद्योग विभाग द्धारा मानित दो प्रतिनिधिसदस्य
योजना के कार्यान्वयन एंव अनुश्रवण हेतु ” जिला अनुश्रवण समिति ” का विवरण
जिला पदाधिकारीअध्यक्ष
उप – विकास आयुक्तसदस्य
जिला कल्याण पदाधिकारीसदस्य
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारीसदस्य
श्रम अधीक्षकसदस्य
महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रसदस्य सचिव

Read Also :- Pradhan Mantri Awas Yojana 2024 Eligibility, Documents, Benefits, Online & Offline Apply…….

किन 62 उद्योगो के लिए मिलेगी ₹ 2 लाख रुपयो की आर्थिक सहायता?

उद्योग का प्रकारउद्योग
खाघ प्रसंस्करणआटा,सत्तू  एंव बेसन उत्पादन, मसाला,नमकीन,जैम / जैली,सॉस,नूडल्स,पापड़ व बढ़ी,आचार,मुरब्बा,फलों का जूस औरमिठाई उत्पादन आदि।
लकड़ी के फर्नीचर उद्योगबढईगिरी,बांस के सामान,फर्नीचर के सामान,नाव निर्माण औरलकड़ी निर्माण आदि।
निर्माण उद्योगसीमेट की जाली,दरवाजा व खिड़की,प्लास्टर ऑफ पेरिस का सामान आदि।
दैनिक उपभोक्ता सामग्रीडिटर्जेन्ट पाऊडर,साबुन व शैम्पू,बिंदी एंव मेहदी उत्पादन इकाई औरमोमबत्ती उत्पादन आदि।
ग्रामीण इंजीनियरिगकृषि यंत्र निर्माण,गेटग्रिल निर्माण व वेल्डिंग इकाई,मधुमक्खी का बक्सा,आभूषण वर्कशॉप,स्टील का बॉक्स,स्टील का अलमीरा,हथौैड़ा व टूल कीट निर्माण आदि।
Electricial and Electronics Or IT BasedFan Assembeling,Stablizer,Inverter,UPS,CVT Assembling,IT Business Center Etc.
Repair & MaintainanceMobile & Charger Repairing,Auto Gerage,A / C Repairing,2 Wheel Repairing,Tyer Retrading,Diesel Engine and Pump Repairing,Motor Binding Etc.
सेवा उद्योगसैलून,ब्यूटी पार्लर,ढाबा / रेस्टोरेंट / होटल / फूड ऑन व्हीकल्स आदि।
विविध उत्पादनसोना / चांदी जेवर निर्माण,केला  रेशा निर्माण,फूल की माला / सजावटी माला का निर्माण आदि।
टेक्सटाईल एंव होजियरी उत्पादरेडीमेड वस्त्र,कसीदाकारी,बेडशीट,तकिया कवर निर्माण,मच्छरदानी,मछली पकड़ने का जाल निर्माण,
चमड़ा उत्पाद एंव संबंधित उत्पादचमड़े का जैकट,चमड़े का जूता,चमड़े के बैग,बेल्ट,वॉलेट एंव ग्लब्स निर्माण,चमड़े व रेक्सीन का जैकेट निर्माण आदि।
हस्तशिल्पपीतल / ब्रास नक्कासी,काष्ठ कला आधारित उद्योग,पत्थर की मूर्ति निर्माण,जूट आधारित क्राफ्ट,लाह चूड़िया निर्माण,गुड़िया एंव खिलौना निर्माण,टोकरी, चटाई व झाड़ू का निर्माण औरकुम्हार आदि।

योजना के आवेदन करने हेतु क्या-क्या योग्यता चाहिए?

  1. आवेदक बिहार राज्य के मूल निवासी होने चाहिए,
  2. आवेदक की आयु कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 50 साल होनी चाहिए,
  3. लाभार्थी के आधार कार्ड पर बिहार का पता होना चाहिए,
  4. आवेदक परिवार सामाजिक व आर्थिक रुप से गरीब होना चाहिए,
  5. परिवार की मासिक आय ₹6,000 रुपय से अधिक नहीं होनी चाहिए,
  6. पिरवार का कोई भी दस्य सरकारी नौकरी मे होना चाहिए,

Read Also :- Rooftop Solar Scheme 2024 हर घर में 300 Unite बिजली मुफ्त? अपने घर में करें बिजली उत्पादन, सरकार की नई योजना का ऐलान……..

Quick Prosess to Apply Bihar Laghu Udyami Yojana 2024?

यदि आप Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं और इसके आवेदन करने की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं? तो इसके आवेदन करने से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई है जिसकी सहायता से आप बड़े ही आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे –

  • Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 के आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसके अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा,
  • इसके होम पेज पर आ जाने के बाद आपको Laghu Udyami Yojana Apply Now के विकल्प का चयन करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा,
  • इस फॉर्म में मांगी जाने वाली सभी जानकारी को सही-सही दर्ज करना होगा,
  • ओटीपी सत्यापन करना होगा,
  • अंत में सबमिट का चयन करना होगा जिसके बाद आपको एक यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा,
  • यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से आपको पोर्टल में लॉगिन करना होगा,
  • लगने वाले दस्तावेजों को इसके साथ अटैच करना होगा,
  • अंत में सबमिट के विकल्प का चयन करना होगा इस प्रकार आप सभी उम्मीदवार लघु उद्योग में योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं,

Read Also :- Fastag KYC Status Check Online 2024 मात्र 2 मिनट में किसी भी बैंक के फास्टैग का KYC करें? तथा स्टेटस चेक करें !!!!

Note :- ऊपर दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है? amritbrikhaandolanapp.com इसकी पुष्टी नहीं करता है | हमें इंटरनेट से जैसी जानकारी मिलती है हम वैसे ही आपको अपडेट्स करते रहते हैं |

Important Link

Join TelegramClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here

निष्कर्ष :-

यदि आप इसी प्रकार से जुड़ी और भी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं? तो आपको इससे जुड़ी और भी अधिक जानकारी इसी आर्टिकल के माध्यम से आप तक पहुंचाया जाएगा | यदि आप इसी प्रकार से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते रहते हैं तो आप सभी इस पोस्ट को लाइक करें तथा शेयर करना ना भूले |

Read Also :-

FAQ :- Bihar Laghu Udyami Yojana 2024

युवा उद्यमी योजना क्या है?

उद्देश्य समाज के अनुसूचित जाति वर्ग के लिये स्वयं का उद्योग (विनिर्माण)/सेवा उद्यम स्थापित करने हेतु बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराना है। योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को मार्जिन मनी सहायता, ब्याज अनुदान, ऋण गारंटी एवं प्रशिक्षण का लाभ शासन द्वारा दिया जाएगा।

उद्यमी योजना का लाभ कैसे लें?

आवेदनकर्ता 12वीं पास, या आईटीआई, पॉलटेक्निक डिप्लोमा के समकक्ष होना चाहिए। आवेदनकर्ता अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अति पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखता हो। इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले ऑफिसिअल वेबसाइट https://udyami.bihar.gov.in/ पर जाएं। यहां पंजीकरण का विकल्प दिखेंगा।

Leave a Comment