Asus ROG Phone 8 AI वाले फीचर्स, 24GB RAM, 5500mAh की बैटरी, भर-भर के नए फीचर्स…….

Asus ROG Phone 8 : कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) लास वेगस में शुरू हो गया है | इस शो में बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने नए-नए प्रोडक्ट पेश करती हैं | अब ताइवान की कंपनी आसुस (Asus) ने CES में Asus ROG Phone 8 सीरीज़ का ऐलान कर दिया है | ये फोन कई सारे AI से जुड़े फीचर्स के साथ आएगा, और यूज़र्स को बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरिएंस देगा |

Asus ROG Phone 8
Asus ROG Phone 8

Read Also :- Transparent TV मिस्‍टर इंडिया जैसा टीवी होगा गायब, ऑन किया तो फुल OLED का मजा……

AI ग्रैबर और AI वालपेपर?

यूज़र्स इस फोन के AI ग्रैबर फीचर के तहत गेमके टेक्स्ट को उठा सकते हैं | साथ ही इस फोन में AI वालपेपर होने की बात भी सामने आई है | ये फीचर यूज़र्स को गेमिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल करने में आसानी देगा |

Read Also :- Motorola G34 5G हुआ लॉन्च, 10,999 रुपये से शुरू हुई कीमत…..

360 डिग्री SoC कूलिंग सिस्टम जेन 2….

इस फोन में 360 डिग्री SoC कूलिंग सिस्टम जेन 2 मिलता है, जो कि बैक कवर के पास मौजूद मेटल और SoC के बीच में रहकर काम करता है | इससे फोन का प्रदर्शन बेहतर रहता है और फोन गर्म नहीं होता है |

स्पेसिफिकेशंस?

स्पेसिफिकेशंस के तौर पर Asus ROG Phone 8 में 6.78-इंच का फुल HD+ AMOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है | ये फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 24GB तक LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है |

Read Also :- 17 जनवरी को लॉन्च होगा सैमसंग का स्मार्ट रिंग, फिटनेस ट्रैकर और मीडिया कंट्रोल के साथ !!!!

प्रीमियम गेमिंग फोन

ये प्रीमियम गेमिंग फोन अपने पिछले मॉडल के मुकाबले कई खास फीचर्स के साथ आता है. ये पहले से 15% पतला और वज़न में काफी हल्का है | पावर के लिए ROG फोन 8 सीरीज़ में 5,500mAh की बैटरी मिलती है और ये 65W चार्जर के साथ आएगा | ये फोन क्विक चार्ज 5.0, PD चार्जिंग और 15W Qi वायरलेस चार्जिंग मिलती है |

कैमरा

आसुस ROG Phone 8 पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 सेंसर है जो 6-एक्सिस हाइब्रिड गिम्बल स्टेबलाइजर, 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस के लिए सपोर्ट करता है और ये 3x ऑप्टिकल ज़ूम, 4-इन-1 पिक्सेल बिनिंग और OIS को सपोर्ट के साथ आता है | इसमें 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मौजूद है |

Read Also :- Lenovo Tab M11 मात्र 15 हजार के इस टैबलेट में पावर बैंक जैसी बैटरी, शानदार स्पीकर्स, 11-इंच डिस्प्ले जानें फीचर्स और कीमत…..

कीमत

Asus ROG Phone 8 के 16GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $1099.99 (लगभग ₹91,500) डॉलर से शुरू होती है, जबकि ROG Phone 8 Pro के 24GB RAM/1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $1499.99 (लगभग ₹1,25,000) डॉलर है | Asus ROG Phone 8 एक दमदार गेमिंग फोन है, जो अपने AI से जुड़े फीचर्स के साथ यूज़र्स को बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरिएंस देगा | ये फोन 24GB तक रैम, 5500mAh की बैटरी और कई सारे शानदार फीचर्स के साथ आता है |

Read Also :- Poco X6 Series Launched Today, दमदार परफॉर्मेंस और तीन कैमरे से लैस होगा ये धांसू फोन !!!!

Join TelegramClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here

निष्कर्ष :-

यदि आप इसी प्रकार से जुड़ी और भी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं? तो आपको इससे जुड़ी और भी अधिक जानकारी इसी आर्टिकल के माध्यम से आप तक पहुंचाया जाएगा | यदि आप इसी प्रकार से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते रहते हैं तो आप सभी इस पोस्ट को लाइक करें तथा शेयर करना ना भूले |

Read Also :-

Leave a Comment